नियति में क्या बन्द हमारी
मालूम नहीं हमको कुछ भी ।
घबराहट है, डर लगता है ।
पर होता वही है -
जो नियति में है बन्द हमारी ।
नीयत का मालूम हमें है ।
अंदर चलती बात पता है ।
क्या लेना, क्या देना किसको
सब बातों की बात पता है ।
इन दोनों में अन्तर इतना -
नीयत अपनी शक्ती में है ।
नियति पर चलती उसकी है ।
नीयत को यदि साफ रखोगे
नियति में बरकत होगी ।
नीयत में यदि खोट रहेगा
नियति में भी खोट लगेगा ।
इसीलिये मैं कहता हूँ -
नीयत अपनी साफ रखो
सीधा सच्चा काम करो
उसका भी कुछ नाम कहो।
चिन्ता कैसी ? चाह नहीं हो ।
होना हो, हो जाये वही फिर
नियति में जो बन्द हमारी ।
नियति में जो बन्द हमारी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें