मंगलवार, 19 फ़रवरी 2008

कर्मों का लेखा होगा

गाता था हँसता मुस्काता था हरदम
कहकहों की गूँज लगाकर
हर महफिल की शान बना रहता था
लगता था - कल था ये
कल फिर होगा
खुश ही रखेगा सबको
ज्ञान ध्यान की बात बताकर
अपने अनुभव का मंथन कर
कुछ मूल मंत्र यह दे जायेगा।

क्या मालूम? पता था किसको?
यह लेटा होगा आज धरा पर
चुप बिलकुल शान्त पड़ा सोयेगा
अश्रु भरी आँखें होंगी सब की
जो भी मिलने आया होगा
महफिल में सन्नाटा होगा।

है मालूम पता है सबको
पूजा होगी मंत्र जाप तर्पण होगा
फिर अग्निदेव को देकर उसको
सब अपनी राह निकल जायेंगे

है मालूम पता है सबको
इस धरती पर फिर
ईशदेव होंगे, कर्मों का लेखा होगा
नहीं साथ में कोई होगा
बस कर्मों का लेखा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें