पास ही में थी खड़ी वो एकदम अकेली
सोच कर कुछ बात फिर वो
बोल उठी मुझ से अचानक
आज फिर हैं साथ दोनों
भीड़ में भी एकदम अकेले।
जिस तरह हों पेड़ वन में
साथ में थे पले बढ़े वो
साथ सदियों से रहे वो
मिल न पाये पर कभी भी
थे साथ हर दम, पर अकेले।
जिस तरह हैं आज फिर हम
भीड़ में भी एकदम अकेले।।