विमान की परिचारिका
फिल्मी तारिका से कम नहीं
आस्मान पर उड़ती है
पर ज़मीन पर चलती है।
सभी की देखभाल
अन्नपूर्णा का काम
हर समय अपने पैरों पर खड़ी
बिना किसी के सहारे अपने भरोसे
दुनिया घूमती है दुनिया देखती है
दुनिया को साफ दिखती है -
किसी का सहारा न लो
अपने पैरों पर खड़े हो
बन – ठन कर रहो, पर तन कर रहो
हौसला सातवें आस्मान पर हो
दुनिया छोटी है मुश्किल नहीं
अपनी मु्ट्ठी में कर लो
बस अपने सहारे से रहो ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें