सोमवार, 30 दिसंबर 2024

रात कहा तुमने मुझसे

रात कहा तुमने मुझसे

  • तुम सो जाओ अब 

सपनों में खो जाओ अब


सोचा मेंने - 

क्या देखूँ सपना?


फिर सोचा अलग तरह से

सपना तो अपना होता है

चाहें जो वो देखे हम

मैं भी जो चाहूँ वो देखूँगा 


जानोगे तुम 

  - क्या स्वप्न गड़ा है मैंने


देखूँ तुमको उच्च शिखर पर

कीर्तिमान सब तोड़ो तुम

अपनी अभिलाषा पूरी कर लो 

आसमान में चढ़ जाओगे

पढ़-लिख कर पहचान बनाओ

जग में अपना नाम करो तुम

जगमग अपना नाम करोगे तुम 

झन्डा ऊँचा लहराओ 


मेरा सपना मेरा है

पर तुमको भी ये याद रहे

पूरी महनत और लगन से

तुम काम करो सारे अपने

सपना मेरा सच करना है

यह भार तुम्हारे कन्धे पर है

अब मैं सोता हूँ तुम जागो

सपना तुमको सच करना है


याद रहे तुमको हरदम

सपना तुमको सच करना है

सपना तुमको सच करना है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें