सोमवार, 30 दिसंबर 2024

रात मेरे साथ

 रात मेरे साथ

एक बात हुई

मैं नींद में जाग रहा था

तेजी से कहीं जा रहा था

कि अचानक टक्कर हो गयी

एक नाजुक मासूम कली से

मैं दूर जा गिरा

दर्द ज़ोर से था

पता नहीं चोट कहाँ लगी

कपड़े झाड़े खड़ा हो गया


फिर देखा, मैं पूछ रहा था- 

मुझे क्षमा करें, आप

चोट तो नहीं लगी?

वो मुस्कुरायी और चहकी

  • हाँ लगी, पर मुझे नहीं

फिर खिलखिला कर हंसी 

और तेज़ी से भाग गयी

और भाग गया मेरा दर्द 

मैं ज़ोर से हँस पड़ा 

नींद से जाग गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें