तुम कहीं दूर नहीं
मेरे पास हो
हर पल मेरे साथ हो
मैं भूला नहीं हूं
क्या कहा था,
कब कहा था,
क्यों कहा था
किस अंदाज़ में कहा था
कैसे कहा था
हर एक बात याद है
पूरी तरह याद है
कुछ भी भूला नहीं हूं
तुम्हारे साथ गुज़रे
हर लम्हे का अहसास है
कहां छुआ था याद है
हर स्पर्श का आभास है
सब कुछ एकदम ताज़ा है
कल ही हुआ हो जैसे
मैं बहुत खुश हूं
पूरी तरह संतुष्ट हूं
पर एक प्यास है मुझे
ये कैसी प्यास है मुझे
मेरे पास हो
हर पल मेरे साथ हो
मैं भूला नहीं हूं
क्या कहा था,
कब कहा था,
क्यों कहा था
किस अंदाज़ में कहा था
कैसे कहा था
हर एक बात याद है
पूरी तरह याद है
कुछ भी भूला नहीं हूं
तुम्हारे साथ गुज़रे
हर लम्हे का अहसास है
कहां छुआ था याद है
हर स्पर्श का आभास है
सब कुछ एकदम ताज़ा है
कल ही हुआ हो जैसे
मैं बहुत खुश हूं
पूरी तरह संतुष्ट हूं
पर एक प्यास है मुझे
ये कैसी प्यास है मुझे
1 टिप्पणी:
आपकी लिखी कविता के भावार्थ में बहुत गहराई होती है आप इसी प्रकार हमेशा लिखते रहिये!
एक टिप्पणी भेजें