बुधवार, 14 अगस्त 2019

अंशू2.0 नाम है उसका

क्या कहूँ उसको 
अंशू य अंशू1.0

बहुत प्यारा था
गोदी बैठ जाना
काँधे चढ़ जाना 
जब मन करे जैसे
बहुत प्यार से 
हँसते ख़ुशी से
मेरे साथ रहना
खेलना प्रसन्नचित्त

उगली पकड़ चलना
कमरे से बारामदे तक
फिर सीढ़ उतरना 
मेरे घर तक आना

बोलने की शुरुवात
पहले जो सुना बोला
फिर सोचा वो बोला
जो चाहा वो बोला
कुर्सी पर बैठकर
प्यार से बतियाना

स्कूल में एडमीशन
बहुत सवाल पूछे गये
पूरा बराबर जवाब रहा
फिर पूछा पिता का नाम
मुड़कर पिता को देखा
बोला-सवाल आप से है
आप ख़ुद जवाब दें 

वो बच्चा था तब 
अब बड़ा हो गया है
सोचताथाजबमिलूँगा
उसेयाददिलाऊँगासब

शायदज़रूरतहोगीअब
उसकीएकबेटीहै
छोटीसीप्यारीसी
वहीहरकतेंकरतीहै
अपनेबापकेजैसी
यादकरातीहोगीउसे 
उसकाबचपनसभीहरकतें

ख़ुशियाँबिखेरनाहरओर
किलकारीसेघरभरना
बसयहीकामहैउसका
अंशू2.0 नामहैउसका
अंशू2.0 नामहैउसका

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें