ये नयी जान मेरे जीवन की
बस अभी-अभी तो आयी है
दिल सब का इसने जीत लिया
और उत्साह जोश भी फूँक दिया
नन्हीं छोटी गुड़िया सी है
यह फूलों की पुड़िया सी है
सभी दवा मेरी इसमें हैं
देखूँ तो जी भर जाता है
दर्द भी मेरा मिट जाता है
है प्रेम की यह लता अनूटी
आशाओं की गठरी है यह
उम्मीदों का अपूर्व ख़ज़ाना
सपनों के महलों का पत्थर
ख़ुशियों की ये खान बड़ी है
मिल कर इससे मन करता है
गोद में भर लूँ काँधे पर धर लूँ
गले में इसको बाँध के रख लूँ
सिर पर रख कर नाचूँ दिन भर
क्या परिचय दूँ तुमको इसका
शैलेन्द्र का आशीष सदा है इस पर
सीमा को असीमित प्रेम है इस से
'सू' के दिल का टुकड़ा है यह
'शा' के दिल में बसती है यह
कल का है यह प्रतीक हमारा
ऊँचा कर देगी नाम हमारा
यश नापोगे क्या तुम इस का ?
सार का इसके ज्ञान है तुमको ?
नन्हीं सी यह जान है कितनी
पर छोटा इसको नहीं समझना
अब नाम नहीं है इसका कोई
यह आगे चल कर नाम करेगी
और ख़ुशियों की सीमा तोड़ेगी
फिर साथ सभी को ये जोड़ेगी
ये नयी जान मेरे जीवन की
यह हँसती है मैं हँसता हूँ
देख - देख इसको जीता हूँ
देख - देख इसको जीता हूँ
बस अभी-अभी तो आयी है
दिल सब का इसने जीत लिया
और उत्साह जोश भी फूँक दिया
नन्हीं छोटी गुड़िया सी है
यह फूलों की पुड़िया सी है
सभी दवा मेरी इसमें हैं
देखूँ तो जी भर जाता है
दर्द भी मेरा मिट जाता है
है प्रेम की यह लता अनूटी
आशाओं की गठरी है यह
उम्मीदों का अपूर्व ख़ज़ाना
सपनों के महलों का पत्थर
ख़ुशियों की ये खान बड़ी है
मिल कर इससे मन करता है
गोद में भर लूँ काँधे पर धर लूँ
गले में इसको बाँध के रख लूँ
सिर पर रख कर नाचूँ दिन भर
क्या परिचय दूँ तुमको इसका
शैलेन्द्र का आशीष सदा है इस पर
सीमा को असीमित प्रेम है इस से
'सू' के दिल का टुकड़ा है यह
'शा' के दिल में बसती है यह
कल का है यह प्रतीक हमारा
ऊँचा कर देगी नाम हमारा
यश नापोगे क्या तुम इस का ?
सार का इसके ज्ञान है तुमको ?
नन्हीं सी यह जान है कितनी
पर छोटा इसको नहीं समझना
अब नाम नहीं है इसका कोई
यह आगे चल कर नाम करेगी
और ख़ुशियों की सीमा तोड़ेगी
फिर साथ सभी को ये जोड़ेगी
ये नयी जान मेरे जीवन की
यह हँसती है मैं हँसता हूँ
देख - देख इसको जीता हूँ
देख - देख इसको जीता हूँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें