मामी मेरी चली गयी
मृत्युलोक में छोड़ सभी को
स्वर्गलोक को चली गयी
‘मामी’ है यह शब्द अनूठा
दो शब्दों का संगम है ये
हिन्दी अंग्रेज़ी मिलतीं हैं इसमें
तब है इसका रूप निखरता
‘माँ’ अम्मा को कहते हम सब
यह हिन्दी का है शब्द अनूठा
‘मी’ अंग्रेज़ी में कहते मुझको
मतलब बिलकुल साफ़ सरल है
‘मामी’ मेरी माँ होती है
जन्म नहीं देती वो हमको
बस दिल में अपने वो रखती है
प्यार बहुत हमसे करती है
ऐसी ही मामी थी मेरी
वो मामी मेरी चली गयी
मृत्युलोक में छोड़ सभी को
स्वर्गलोक को चली गयी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें