गुरुवार, 2 जनवरी 2025

नया साल-2025

 

मैं ख़ुश हूँ 

बहुत ख़ुश हूँ 

नया साल आया

आज मेरे घर

बहुत आराम से

ठीक तरह से

बहुत ख़ुशी से


कई दिन से चाह थी

राह देखी थी मैंने

नयी आशा है

नयी उमंग है

पूरा उत्साह है

नया साल है


कल क्या होगा?

वही जो आज है

आज से बेहतर होगा

आशा के अनुकूल

उम्मीद पर खरा

चाह के अनुसार

पूरा त्रप्त करता 


साल नया है 

बना रहेगा हमेशा

बीस पच्चीस का

नया जवान रहेगा

बीस-पच्चीस का

हमेशा बीस-पच्चीस


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें