तुम भी एक विचित्र जीव हो
पूछ रहे मुझसे तुम अब
नये साल में नया है क्या
समझ मुझे पर नहीं है आता
क्यों देख नहीं पाते हो तुम
नये साल में नया है क्या
नया साल है
नयी लहर है
नयी तरंगें
नयी उमंगें
नया तरीका
नया रंग है
नया ढ़ंग है
नयी दिशा है
नयी सोच है
नया विचार है
नयी योजना
नयी सुबह है
नयी हवा है
लोग पुराने हो सकते हैं
पर सोच नयी है
नया सवेरा
तुम भी अब करबट बदलो
आँखें खोलो चश्मा बदलो
देखो आया - नया साल है
नया साल है
नया साल है