जब साथ होता है कोई
हाथों में हाथ लिये कोई
समय थम जाता है
स्वप्न सा चलता है
कल का पता होता है
परसों पर विश्वास होता है
सब कुछ ठीक होता है
न परेशानी न चिंता
उसका साथ होता है बस
हाथों में हाथ होता है बस
उसको साथ लिए
बैठे रहते हैं
हाथों में हाथ लिए
घण्टों तक चुप चाप
हजारों बातें करते
मैंने सुन लिया वो सब
जो उसने कहा भी नहीं
उसने समझ लिया वो सब
जो मैं कहा न पाया कभी
बस हाथों में हाथ लिए
हाथों में हाथ लिए
चलते हैं बरसौं साथ
सम्हालते एक दूसरे को
आगे धकेलते बढ़ जाते हैं
कोई मुश्किल रुकावट
कहाँ टिकती है कभी
बस रास्ता बनता है
सफलता की सीढ़ी चढते
हाथों में हाथ लिए चलते
साथ का अपना नशा है
अपना रंग ढंग है
सबसे न्यारा है,
सबसे प्यारा है
सबसे अलग है
सबसे गाढ़ा है
सबसे ज्यादा है
चढ़े तो उतरता नहीं
बस साथ में रहता है
हाथों में हाथ लिए
बरसों-बरसों तक
यूं ही बना रहता है
हाथों में हाथ लिए
उसको साथ लिए
हाथों में हाथ लिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें