मैं सोचता था-
आँगल भाषा बोली जाती है
दुनिया भर में, हर कोने में
इसका प्रेमी तुमको दुनियाँ में
सभी जगह पर मिल जायेगा
इसको जानोगे तब ही कुछ पाओगे।
नहीं पता था मुझको लेकिन
आँगल देश के पश्चिम में
वेल्स नाम का प्रान्त है कोई
वहाँ पर इसको
नहीं जानता हर कोई
नहीं प्रेम है सबको इससे
नहीं बोलता हर कोई।
मैं अज्ञानी था
नहीं पता था मुझको बिलकुल
चिराग तले पर अन्धकार इतना होगा
जिसे नहीं जानता हर कोई
नहीं पता है सबको इसका
नहीं समझ है सबको इसकी
नहीं जानता हर कोई ।