मैं चली जाऊँगी
कह अलविदा सबको
फिर आऊँगी नहीं?
किसने कहा?
मैं जाऊँगी नहीं
रहूँगी यहीं सबके बीच
छा गयी हूँ मैं
दिल, दिमाग़ में मन में
विचार में, जीवन मूल्यों में
समा गयी हूँ सबमें
बच्चों में पाओगे मुझे
नाक कान आँखों में
स्वभाव में आदत में
जैसे तुम सब मुझमें हो
मैं तुम सब में हूँ
रहूँगी यहीं
तुम सब के बीच
मैं जाऊँगी नहीं
रहूँगी यहीं
तुम सब के बीच