दिमाग घूम जाता है मेरा
जब कभी तुम पास होते हो मेरे
मैं भूल जाता हूं
कौन हूं मैं
क्या करता हूं
क्यों करता हूं
खो जाता हूं
नयी दुनियां में
पूर्णत: तनाव मुक्त
न कोई चिंता न परेशानी
न कोई खतरा
फिर जुट जाता हूं
दूनी लगन चाव और मेहनत से
अपने काम में पूरी तरह मशकूल
भूल जाता हूं –
तुम मेरे पास हो
बस दिमाग घूम जाता है मेरा
जब कभी तुम पास होते हो मेरे
जब कभी तुम पास होते हो मेरे
मैं भूल जाता हूं
कौन हूं मैं
क्या करता हूं
क्यों करता हूं
खो जाता हूं
नयी दुनियां में
पूर्णत: तनाव मुक्त
न कोई चिंता न परेशानी
न कोई खतरा
फिर जुट जाता हूं
दूनी लगन चाव और मेहनत से
अपने काम में पूरी तरह मशकूल
भूल जाता हूं –
तुम मेरे पास हो
बस दिमाग घूम जाता है मेरा
जब कभी तुम पास होते हो मेरे